कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा एमटीसी केंद्र : डीडीसी

कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा एमटीसी केंद्र : डीडीसी

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2025 9:55 PM
feature

डुमरी. सीएचसी डुमरी के परिसर में उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने मंगलवार को कुपोषण उपचार केंद्र का उद्घाटन किया. यह कुपोषण उपचार केंद्र स्वास्थ्य विभाग एवं द हंस फाउंडेशन के समन्वय से संचालन किया जाता है. यह जानकारी देते हुए राज्य प्रमुख शिशुपाल मेहता व प्रोजेक्ट मैनेजर स्वामी विवेकानंद ने बताया कि कुपोषण उपचार केंद्र में 0 से 5 वर्ष के अति गंभीर कुपोषित बच्चों का अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर उपचार किया जायेगा व डिस्चार्ज के बाद समुदाय स्तर पर भी सभी सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व एएनएम के साथ डिस्चार्ज हुए बच्चों का फॉलोअप किया जायेगा. एमटीसी में भर्ती माताओं को 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता के रूप एवं आने-जाने का किराया भी देय होगा. साथ ही बच्चों के विशेष आहार के मद्देनजर उपयुक्त पोषण युक्त पौष्टिक भोजन दिया जायेगा. इस संबंध में डीडीसी दिलेश्वर महतो ने इतने सुदूरवर्ती क्षेत्र में कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए खोले गये कुपोषण उपचार केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा. मौके पर एसीएमओ धनुर्जय सुमराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ रामप्रवेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलबेल केरकेट्टा, आयुष चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा, राजेश केरकेट्टा, कृष्ण मोहन मिश्रा, प्रभाकर भारती आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version