समय पर उपलब्ध करायें केसीसी ऋण : जिग्गा

विधायक ने प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2025 9:12 PM
an image

भरनो. भरनो प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए. विधायक ने उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों से बारी-बारी से उनके विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बैंक कर्मियों से कहा कि भरनो प्रखंड कृषि प्रधान प्रखंड है. यहां के अधिकांश लोग कृषि पर आश्रित हैं. इसलिए उन्हें समय पर केसीसी ऋण उपलब्ध करायें. उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा कि सारे शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं, जिन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है, जिसके बिना सब कुछ अधूरा है. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को चेताते हुए कहा भरनो प्रखंड ग्रामीण इलाका है. दूर-दराज से लोग अपने कार्य के लिए आते हैं, जिसमें बहुत सारे लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं. बहुत गरीब तबके के लोग हैं. अगर वे किसी काम से बैंक, ब्लॉक अंचल या थाना आते हैं, तो उन्हें सहयोग करें. उन्होंने कहा कि महीने में दो बार बैठक कर जनता की समस्याओं से अवगत होंगे. यह देखेंगे कि किस विभाग में कितना सुधार हुआ है. अगर शिकायत मिली, तो सीधी कार्रवाई की जायेगी. मेरे लिए जनता सब कुछ है. अगर मुझे खुश करना है, तो जनता को खुश करें. उन्होंने बैंक समेत अन्य कर्मियों को फटकार लगाते हुए कहा कि गरीबों से अच्छा व्यवहार कर उनका काम करें. बैठक में विधायक के पहुंचने से पहले कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं रहने पर विधायक ने नाराजगी जतायी. अंत में जेएसएलपीएस की महिलाओं ने विधायक का स्वागत किया. मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजर, करंज थाना प्रभारी आशीष केसरी, एसआइ मंटू चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बड़ा, मुखिया सुकेश उरांव, बिरसा उरांव, राजेंद्र उरांव, शकीम अंसारी, सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, नीलकंठ कच्छप, शांतनु साहू, शमशाद खान, मुख्तार आलम, सोबराती अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version