वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में निकाली रैली

विरोध प्रदर्शन. अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2025 9:37 PM
an image

गुमला. अंजुमन इस्लामिया गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में रैली निकाल शहर में विरोध प्रदर्शन किया. रैली की शुरुआत थाना रोड स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद शुरू की गयी. उक्त रैली थाना रोड से शुरू होकर हुए टावर चौक, मेन रोड, पटेल चौक, लोहरदगा रोड, थाना चौक होते हुए पुन: जामा मस्जिद के समीप पहुंच कर सभा के रूप में तब्दील हो गयी. रैली के दौरान हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथ में तख्ती लिए हुए वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध करते हुए किये गये संशोधन को रद्द करने की मांग की गयी. इसके बाद अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. मौके पर आशिक अंसारी, मो कलीम अख्तर, सरवर आलम, शहजाद अनवर, शमीम, हसन उर्फ लड्डन, अफसर आलम, मोहम्मद मेराज, कौशर हव्वारी, मोहम्मद अनवर, मीर मेराज, मुमताज आलम, असलम, मोहम्मद कलीम, आजाद खान, फिरोज, शाहनवाज कुरैशी, शाहजहां अंसारी, इरफान अली, समसुजोहा, तनवीर नाज, समरूद्दीन कुरैशी, आफताब आलम, शकील खान, मोहम्मद शमशुल खान, जहांगीर आलम, मो साजिद, मो वसीम, मो शमशाद, मो लड्डन, मो आरिफ, मो जुबैर, मो मुन्ना पंगा, मो रफी, मो अफसर कल्लू, मो फिरोज आलम, मो मोख्तार, मो मिन्हाज, मो शमीम, मो ग्यास, मो नुरुल होदा, मो जमील अख्तर आदि शामिल थे.

झारखंड में नहीं चलेगा भाजपा का तुगलकी फरमान : विधायक

हमें यह कानून मान्य नहीं : मुशाहिद आजमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version