गुमला. जिला प्रशासन अंतर्गत सभी तकनीकी विभागों की योजनाओं व कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. पथ निर्माण विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही अति आवश्यक सड़कों के निर्माण की सूची तैयार करने तथा सड़क निर्माण कार्य में टेंडर की प्रक्रिया की शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं के लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करें. एनआरइपी व स्पेशल डिवीजन की समीक्षा में उपायुक्त ने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) निर्माण कार्य की समीक्षा की. आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मत कार्य की जानकारी लेते हुए मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. एनएचएआइ की समीक्षा में उपायुक्त ने गुमला-पलमा हाइवे निर्माण कार्य की जानकारी ली एवं निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने की बात कही. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की समीक्षा में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही गर्मी को देखते हुए जल जीवन मिशन सहित हैंडपंप मरम्मत व जलमीनार के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने कंट्रोल रूम, गोबर गैस प्लांट, भवन निर्माण विभाग, बिजली विभाग व जलपथ प्रमंडल द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (यांत्रिकी), कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी, परियोजना निदेशक एनएचएआइ, कार्यपालक अभियंता जलपथ प्रमंडल उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें