बम-बम भोले व हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

सावन माह की तीसरी सोमवारी पर उमड़ी भीड़, भक्तों ने जलाभिषेक कर मांगी सुख-समृद्धि

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2025 11:03 PM
an image

गुमला. गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में स्थित शिवालयों व मंदिरों में सावन माह की तीसरी सोमवारी पर भक्तों की भीड़ देखी गयी. भक्तों ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. जारी. प्रखंड स्थित जरडा पंचायत के हुटार गांव में सावन की तीसरी सोमवारी को मीनू सिंह के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 150 महिलाओं ने शंख नदी से जल उठा कर कलश यात्रा के साथ आरालता स्थित शिवलिंग में जलाभिषेक किया. महिलाओं ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेकर पारंपरिक वेशभूषा में जलाभिषेक के लिए कलश यात्रा निकाली. मौके पर श्रवण भगत, अमर साय, सेवती देवी, सिकंदर नगेसिया, शिवकुमार रौतिया समेत सैकड़ों सनातन धर्मावलंबी मौजूद थे. बसिया. सावन माह की तीसरी सोमवारी को बसिया प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धलुओं ने सुबह से ही स्नान ध्यान कर शिवालय पहुंच कर जलाभिषेक किया. साथ ही पूरी श्रद्धा व विधिपूर्वक पूजा कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. प्रखंड के महादेव कोना, बूढ़ा महादेव, बाघमुंडा शायदा तुरबुङ्गा आदि शिवालयों में भीड़ देखी गयी. कामडारा. सावन माह की तीसरी सोमवारी को गांव कुरकुरा तेतरटोली स्थित पहाड़ की तराई पर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय से दक्षिणी छोर पर लगभग 10 किमी दूर गांव कुरकुरा तेतर टोली टोंगरी (रामेश्वर बगीचा के पास) पर लगभग दस वर्ष पूर्व से शिवलिंग विराजमान है. स्थानीय ग्रामीण नाबो महतो के अनुसार उसने स्वप्न में शिवलिंग होने की जानकारी मिली. इसके बाद वहां पर वह बीते 10 वर्षों से भगवान शिव की आराधना व सेवा मे जुट गया है. इधर, धीरे-धीरे इसकी खबर लगने के बाद अब दिनों दिन आसपास के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है. तीसरी सोमवारी को शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. उक्त शिवलिंग तक जाने व पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 50 फीट ऊंची चढ़ान चढ़ना पड़ता है. फिलहाल उक्त पूजा स्थान तक आने-जाने व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समाजसेवी अनूप जायसवाल, बलराम सिंह, गोपाल, रवि चीक बड़ाइक सहित स्थानीय लोगों ने जिप सदस्य दीपक कंडुलना से सीढ़ी बनवाने की मांग की है. डुमरी. डुमरी प्रखंड स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में पवित्र श्रावण मास की तीसरे सोमवारी को हजारों की संख्या में भक्त गण बाबा टांगीनाथ धाम में पहुंचे और पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. तीसरी सोमवारी को भक्तों के भीड़ को देखते हुए सुबह जल्द ही मंदिर का पाट खोल दिया गया था. अभिमन्यु जायसवाल ने अपनी दादी कमला देवी की पहली पुण्यतिथि पर भंडारा का आयोजन किया. हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा में प्रसाद के रूप में पुड़ी व सब्जी ग्रहण किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version