गुमला में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत, सदर अस्पताल में दहाड़ें मारकर रोये परिजन

Road Accident in Gumla: गुमला जिले में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गयी. तीनों आपस में भाई थे. 3 युवकों की मौत के बाद गुमला सदर अस्पताल में चीख-पुकार मच गयी. परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि तीनों युवक बाईक से चंदाली से घाघरा जा रहे थे. तभी खरका गांव के समीप अज्ञात गाड़ी उनकी बाईक को ठोकर मारकर फरार हो गया. तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Mithilesh Jha | April 28, 2025 12:53 PM
an image

Road Accident in Gumla| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला सदर थाना से 15 किलोमीटर दूर खरका गांव के मुख्य चौक के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है. लोहरदगा-गुमला मुख्य मार्ग पर हुए इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गयी. तीनों मृतक आपस में भाई हैं. मृतकों के नाम शिवचरण उरांव, रोहित उरांव और सतीश उरांव हैं. तीनों युवक एक ही मोटरसाईकिल पर सवार थे. ये सभी लोग चंदाली से घाघरा जा रहे थे. तभी खरका गांव के समीप अज्ञात गाड़ी ने उनकी बाईक को जोरदार टक्कर मार दी.

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही तीनों की हो गयी मौत

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर टोटो थाना के एसआई इमानुएल घटनास्थल पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

चंदाली गांव में हुई है युवकों की बहन की शादी

घटना की सूचना परिजनों को भी दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. तीन शवों को देख सभी दहाड़ें मारकर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि मृतकों की बहन की शादी चंदाली गांव में हुई है. तीनों युवकों के अलावा उनके परिजन मेहमानी के लिए आये थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चंदाली से घाघरा जा रहे थे युवक, तभी हुई दुर्घटना

इसके बाद तीनों युवक एक ही बाईक पर सवार होकर चंदाली से घाघरा जा रहे थे. तभी अज्ञात गाड़ी ने तीनों को ठोकर मार दी. गाड़ी चालक ठोकर मारने के बाद वहां से भाग गया. इधर, शव को जैसे ही गुमला सदर अस्पताल लाया गया, ग्रामीण और परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. परिजनों का रो-रोकर बरा हाल है.

इसे भी पढ़ें

अवैध घुसपैठ का बेस कैंप बनता झारखंड, मुंबई में गिरफ्तार 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों का क्या है साहिबगंज कनेक्शन?

Aaj Ka Mausam: बारिश के बाद झारखंड में गिरा तापमान, मौसम हुआ सुहाना

रिम्स निदेशक को हटाये जाने के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक, सरकार से मांगा जवाब

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version