झारखंड: गुमला में यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी, तीन लोगों की मौत, एक दर्जन घायल

गुमला के चैनपुर साप्ताहिक बाजार से डोकापाट जाने के क्रम में टाटा मैजिक वाहन छैरिया टंगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें बिरसु असुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मरियानुस असुर और एक बच्चे की गुमला सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

By Guru Swarup Mishra | November 9, 2023 10:33 PM
an image

गुमला: गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में सड़क हादसा हुआ है. एक टाटा मैजिक गाड़ी पलट गयी. इससे तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं. घायलों का इलाज चैनपुर व गुमला अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार चैनपुर साप्ताहिक बाजार से डोकापाट जाने के क्रम में टाटा मैजिक वाहन छैरिया टंगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें बिरसु असुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मरियानुस असुर और एक बच्चे की गुमला सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. एक दर्जन लोग घायल हैं. इनमें सात लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बाजार से घर लौटने के दौरान सड़क हादसा हुआ. इससे तीन लोगों की मौत हो गयी है.

बाजार से घर लौटने के दौरान हादसा

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में रॉक पत्रिक एक्का, भेड़िया पाठ, सुखदेव असुर, मंगरी असुर, लाजरस असुर, मगन असुर, मारियानुस तिग्गा शामिल हैं. घायलों ने बताया कि वे लोग बाजार कर अपने घर टाटा मैजिक वाहन से लौट रहे थे. इसी दौरान छैरिया टंगरा के पास गाड़ी पलट गयी.

Also Read: झारखंड स्थापना दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात, शुरू होंगे ये खास कार्यक्रम

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version