गुमला. सांसद सुखदेव भगत के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव भगत व सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने अंबवा पंचायत का दौरा कर खराब सड़कों का निरीक्षण किया व लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. अभिनव भगत ने कहा कि जल्द अंबवा में सड़क की समस्या का समाधान होगा. यहां की समस्या सांसद के संज्ञान में है. सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने कहा कि अंबवा पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर सांसद से गुहार लगायी थी. सांसद ने संज्ञान में लिया व आज पूरी टीम को जनता की समस्याओं से अवगत होने के लिए भेजा है. सांसद प्रतिनिधि ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की. साथ ही बीडीओ से बरसात में आवागमन के वैकल्पिक व्यवस्था देने के लिए दूरभाष पर बात की. मौके पर निगरानी सदस्य रूपेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर, आजाद अंसारी, यासीन अंसारी, सलमान अंसारी, फिरोज, मुजाहिर, ईदउल अंसारी, मनसूब अंसारी, मंजूरी, मकसूद, रहमान, इबरार बाबू आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें