अफवाहों से दूर रह शांतिपूर्वक पर्व मनायें. : एसडीपीओ

गुमला थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2025 10:47 PM
feature

गुमला. गुमला थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शांतिपूर्वक पर्व मनाने पर चर्चा हुई. एसडीपीओ ने कहा कि प्रशासन हर तरह से शांति व्यवस्था कायम रखने में पूरा सहयोग करेगा. कहा कि अफवाहों से दूर रह कर शांतिपूर्वक पर्व मनायें. सीओ हरीश कुमार ने भी साफ-सफाई पर ध्यान रखने का अनुरोध करते हुए अपने विचार रखें. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने नमाज के समय बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाने और त्योहार से पहले मस्जिद के आसपास साफ सफाई कराने की मांग की. आशिक अंसारी ने सभी मस्जिदों में नमाज के समय के बारे में बताया और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की. निर्मल गोयल ने कहा कि गुमला में सदियों से आपसी प्रेम व भाईचारगी से हर पर्व मनाया गया है. इस बार भी हम लोग शांति से ही पर्व मनायेंगे. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा है कि पुलिस आम जनता के साथ है. कोई भी परेशानी हो, जरूरत पुलिस को बतायें. चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के मीडिया प्रभारी इम्तियाज मिनी ने कहा है कि सोशल मीडिया में कोई भी गलत मैसेज का वायरल न करें. इससे तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है. अफवाहों से हम सभी को दूर रहने की जरूरत है. मौके पर अंजुमन के सदर मुशाहिद आजमी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, यशवंत सिंह, राजेश सिंह, हिमांशु केसरी, दिनेश अग्रवाल, इम्तियाज मिनी, अफसर आलम, सलाउद्दीन अंसारी, मुरली प्रसाद, मिनाजुद्दीन, समाहुल खान, मंसूब अंसारी, मोहम्मद फैयाज, सुरेश प्रसाद, असलम अंसारी, जीतेश मिंज, अमन आनंद, कौशलेंद्र जमुवार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version