रायडीह. रायडीह प्रखंड के संत इग्नासियुस कैथोलिक चर्च मांझाटोली में मंगलवार को धार्मिक अनुष्ठान के बीच कलीसिया के 253 बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का की अगुवाई में पूरे रीति विधि के साथ पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार सात संस्कारों में एक है. इस संस्कार से दृढ़ीकरण ग्रहण करने वाले बच्चों में व्यक्तिगत आध्यात्मिक बल मिलता है. प्रभु यीशु के नजदीक पहुंचते हैं. उन पर प्रभु यीशु का विशेष आशीष प्रदान होता है. उन्होंने कहा कि संस्कार युवा अवस्था में सकारात्मक विश्वास ऊर्जा शक्ति प्रदान करता है. उन्होंने सर्वशक्तिमान ईश्वर पर विश्वास, भरोसा, प्रेम, स्नेह, सच्चाई का मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर कोयर दल द्वारा भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया. मौके पर डीन फादर सामुएल कुजूर, फादर जॉन डुंगडुंग, फादर सिप्रियन कुजूर, फादर रिमिश टोप्पो, फादर बिनलवा, फादर संदीप किंडो, फादर नवीन कुल्लू, सिस्टर स्टेला बाखला, सिस्टर लता ठिठियो, सुरेंद्र एक्का, रजनी लकड़ा, फातिमा जसिंता किंडो, अनिल तिर्की, संदीप कुजूर, अलका तिर्की, संगीता लकड़ा, रंजीत पौल, बेंजामिन केरकेट्टा समेत धर्म बहनें व कलीसियाई धर्मावलंबी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें