संत वियानी एक महान संत थे : फादर दोमनिक

संत वियानी एक महान संत थे : फादर दोमनिक

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2025 9:48 PM
an image

डुमरी. प्रखंड स्थित हॉली फैमिली रजावल चर्च में संत जॉन मेरी वियानी पर्व मनाया गया. मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित फादर दोमनिक तिर्की, सहयोगी फादर एडवर्ड, फादर अलोइस, फादर अजय की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई. फादर दोमनिक ने कहा कि संत वियानी एक महान संत थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित कर दिया. उनका जीवन प्रेरणादायक है और सभी विश्वासियों के लिए एक आदर्श है. उन्हें पुरोहितों का संरक्षक व आदर्श माना जाता है. उन्होंने अपनी भक्ति व अच्छे आचरण के कारण पुरोहित बनने में सफलता प्राप्त की. अर्स नामक गांव को उन्होंने एक पहचान दी थी. संत वियानी का जीवन गरीबी, सच्चाई व सेवा का वसीयतनामा माना जाता है. मौके पर सिस्टर दिव्या, सिस्टर फिलासिता, सिस्टर भियानी, सुशील, पियूष, अर्जुन, फ्रैंकलिन आदि मौजूद थे.

श्री बड़ा दुर्गा मंदिर की बैठक 18 को

गुमला. श्री बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति गुमला की बैठक 18 अगस्त की शाम सात बजे से दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रखी गयी है. यह जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार गोयल व सचिव रमेश कुमार चीनी ने संयुक्त रूप से देते हुए बैठक में नगर के सभी सनातन धर्मावलंबियों से उपस्थित होने की अपील की है. बताया है कि बैठक में सनातनियों के आस्था का केंद्र श्री बड़ा दुर्गा मंदिर के पुनर्निर्माण किये जाने पर विचार किया जायेगा. साथ ही समिति के कोषाध्यक्ष द्वारा बीते वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जायेगा. सचिव ने बताया गया कि आगामी माह से शारदीय नवरात्र शुरू होना है, जिसको ध्यान में रख कर व धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बैठक में नये सत्र के लिए पूजा समिति के पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version