पांच प्रखंड के बीइइओ व बीपीओ का वेतन रूका, स्पष्टीकरण भी मांगा

गुमला जिले के पांच प्रखंड के बीइइओ व बीपीओ के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.

By VIKASH NATH | July 20, 2025 5:17 PM
an image

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति अंसतोषजनक रहने के कारण गुमला उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई हुई है डीसी के निर्देश पर डीएसइ ने सिसई, बसिया, घाघरा, पालकोट व गुमला के बीइइओ व बीपीओ का वेतन रोका. प्रतिनिधि, गुमला गुमला जिले के पांच प्रखंड के बीइइओ व बीपीओ के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही इन लोगों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. अगर स्पष्टीकरण असंतोषजनक हुआ, तो पांच प्रखंड के बीइइओ व बीपीओ के खिलाफ उपायुक्त के स्तर से कार्रवाई होगी. नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति अंसतोषजनक रहने के कारण गुमला उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. उपायुक्त के निर्देश पर डीएसइ गुमला ने सिसई, बसिया, घाघरा, पालकोट व गुमला के बीइइओ व बीपीओ का वेतन रोक दिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सह सदस्य सचिव नव भारत साक्षरता कार्यक्रम गुमला ने पत्र प्रेषित कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सिसई, बसिया, घाघरा, पालकोट व गुमला को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत समीक्षा के क्रम में प्रगति प्रतिवेदन असंतोषजनक पाये जाने के कारण स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. पत्र में डीएसइ ने कहा है कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम जो भारत सरकार द्वारा 15 प्लस आयु वर्ग के असाक्षरों का व्यापक सर्वेक्षण किया जाना है. इससे संबंधित दिशा निर्देश निर्गत किया गया है. जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के साथ इस विषय बिंदु पर कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक जिला के उपायुक्त द्वारा इसका अनुश्रवण किया जा रहा है. इसी क्रम में उक्त मामले की प्रगति के संदर्भ में उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पांच प्रखंड क्षेत्र की प्रगति बहुत ही असंतोषजनक रहने के कारण उपायुक्त द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त की गयी है. साथ ही उपायुक्त द्वारा सभी पांच प्रखंड के बीइइओ व बीपीओ से स्पष्टीकरण पृच्छा करने व तत्काल प्रभाव से वेतन, मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. डीएसइ ने कहा है कि इस निमित आप अपने प्रखंड के प्रगति के संदर्भ में स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि आपके स्पष्टीकरण को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके. स्पष्टीकरण असंतोषजनक होने की स्थिति में उपायुक्त द्वारा आप पर कार्रवाई भी की जा सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version