गुमला. झारखंड उरांव समाज समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड उरांव समाज समन्वय समिति कोर कमेटी का गठन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में संत जतरा टाना भगत व महात्मा गांधी की आदमकद मूर्ति का माल्यार्पण कर तथा वीर-बुधु भगत, बाबा कार्तिक उरांव व भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण कर किया गया, जहां समाज की मजबूती, शिक्षा, विकास व स्वास्थ्य क्षेत्र में चर्चा की गयी. वहीं कोर कमेटी सदस्य में गुमला से झारखंड स्टेट कमेटी के जितेश मिंज, सुधीर कश्यप, शिवनंदन उरांव, जनार्दन टाना भगत हैं. कोर कमेटी का गठन निर्मला प्रधान (अध्यक्ष, उरांव समाज समन्वय समिति), सुनाऊ राम (सचिव), मंगल उरांव उप सचिव बेल मूली पड़हा अंबिकापुर, बंधन उरांव अध्यक्ष पश्चिम बंगाल स्टेट कोर कमेटी, जितेश मिंज, अध्यक्ष झारखंड कोर कमेटी की देख-रेख में किया गया. मौके पर माखन उरांव, सुबानी मिंज, रेशमा खलखो, डॉक्टर नारायण भगत, डॉक्टर नारायण उरांव, अरविंद तिर्की, राजकुमार पाहन, राणा प्रताप उरांव, एमएल उरांव, सुधीर कश्यप, शिवनंदन उरांव, जनार्दन टाना भगत, विनोद उरांव, रंथू उरांव, जागना मिंज, फूलदेव उरांव, किशोर कुमार उरांव, डॉक्टर विनीत भगत, शिवशंकर उरांव, प्रेमा तिर्की, अमर एक्का, ललित भगत, जागेश्वर भगत, सरपंच खेरवार, देवनाथ एक्का, बालकृष्ण लकड़ा, अनिल लाकड़ा, पारसनाथ एक्का, अजय टोप्पो, मंगल उरांव, जितेश मिंज समेत अन्य मौजूद थे. कोर कमेटी सदस्य जितेश मिंज ने कहा है कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोर कमेटी झारखंड के गठन के साथ-साथ रोहतासगढ़ किले में आगामी एकादशी में करम पर्व का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर करने का प्रस्ताव, आगामी जनगणना में धर्म कॉलम में क्या लिखना है. इस पर विभिन्न प्रबुद्धजनों के विचार को जानना व समझना, आदिवासी लड़कियों का गैर आदिवासी लड़कों के साथ विवाह व उरांव समाज का सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक क्षति पर विचार व निदान आदि के संबंध में चर्चा परिचर्चा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें