Jharkhand News: गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित सेरका जंगल में भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर 15 लाख रुपये के इनामी रवींद्र गंझू के अपने दस्ते के साथ घूमने की सूचना के बाद गुमला पुलिस अलर्ट हो गयी है. रवींद्र के सेरका में होने की सूचना बुधवार को पुलिस के सीनियर अधिकारियों को मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय में गतिविधि तेज हो गयी. सैकड़ों की संख्या में सेरका जंगल में रातभर पुलिस बल ने अभियान चलाया. हालांकि, गुरुवार सुबह तक इनामी नक्सली रवींद्र गंझू का कोई सुराग नहीं मिल सका है. इस दौरान बिशुनपुर पुलिस द्वारा मुख्यालय की सड़कों से गुजरने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें