गुमला. वित्तीय वर्ष 2025-26 खरीफ सीजन अंतर्गत धान बीज वितरण व मिट्टी जांच में गुमला जिला पूरे झारखंड राज्य में प्रथम स्थान पर है. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर ने दी. उन्होंने बताया कि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व व दिशा-निर्देश में गुमला जिला कृषि के क्षेत्र में निरंतर प्रभावी कार्य कर रहा है. वर्ष 2025-26 खरीफ सीजन के अंतर्गत अब तक 97.55 प्रतिशत (6806 लाभुकों) धान बीज वितरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. इस प्रकार स्वाॅयल हेल्थ कार्ड योजना के तहत 65.69 प्रतिशत (10710 सैंपल कलेक्शन) मिट्टी नमूना का संग्रहण किया जा चुका है. इन उपलब्धियों के आधार पर गुमला जिला झारखंड राज्य में प्रथम स्थान पर है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच निःशुल्क बीज व जरूरतमंद लाभुकों के बीच कृषि यंत्रों का भी वितरण किया जा रहा है. इससे खेती कार्य में सुविधा बढ़ी है. विशेष रूप से पीवीटीजी (अत्यंत पिछड़ा जनजातीय समूह) समुदायों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जा रहा है, ताकि वे भी कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कृषि विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता टीम भावना, प्रशासनिक समन्वय और सतत निगरानी का उदाहरण है.
संबंधित खबर
और खबरें