कांवर लेकर अमरेश्वर धाम रवाना हुए शिव भक्त

कांवर लेकर अमरेश्वर धाम रवाना हुए शिव भक्त

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2025 10:58 PM
an image

भरनो. प्रखंड मुख्यालय से सैकड़ों शिव भक्तों का जत्था कांवर लेकर अमरेश्वर धाम अंगराबारी (खूंटी) के लिए रवाना हुआ. भरनो बाजारटांड़ से शनिवार की सुबह गया प्रसाद केसरी व मुखिया ललिता देवी के नेतृत्व में कांवरियों का जत्था भरनो के पारस नदी से जल उठा कर अंगराबाड़ी रवाना हुए. भरनो व आसपास के कई गांवों के युवक-युवती, महिलाएं, बच्चे, पुरुष व सरना सनातन धर्म के लोग समूह में शामिल होकर भरनो बस्ती बाजारटांड़ स्थित विष्णु मंदिर, शिव मंदिर व देवी मंडप से सभी कांवरियां मत्था टेक कर बोल बम के जयघोष के साथ पैदल निकले. जत्था का नेतृत्व कर रहे गया प्रसाद केसरी ने बताया कि बीते 20 वर्षों से वह भरनो से शिव भक्तों को अमरेश्वर धाम लेकर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि भरनो से अमरेश्वर धाम की दूरी लगभग 75 किमी है. रास्ते में कांवरियों की सुविधा के लिए चाय नाश्ता व खाने पीने की व्यवस्था नवयुवक संघ भरनो के साथ साथ सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह कांवरियों का जत्था दो दिनों तक लगातार पैदल चल कर अमरेश्वर धाम पहुंच कर सोमवार को शिवालय में जलाभिषेक करेंगे. मौके पर प्रमुख पारसनाथ उरांव, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही, विहिप बजरंग दल अध्यक्ष सुदामा केसरी, आचार्य नवल किशोर मिश्रा, रामाकांत मिश्रा, अशोक कुमार केसरी, संजय गुप्ता, मनोहर लाल केशरी, बिट्टू गुप्ता, शंभू केसरी, अज्जू केसरी, श्रीकांत केसरी, बिरसा उरांव, शिव केसरी, अजीत केसरी, मुनकू केसरी, बजरंग गुप्ता, दीपक केशरी, गौतम केसरी, शिवचरण बारला, भीष्म केसरी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version