नहीं चले वाहन, बंद रहे दुकान व प्रतिष्ठान

आदिवासी मुद्दों को लेकर असरदार रहा बंद, जगह-जगह टायर जला कर रोड जाम किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2025 9:37 PM
feature

गुमला. आदिवासी मुद्दों को लेकर गुमला जिले में बंद का व्यापक असर देखा गया. गुमला शहर में जगह-जगह टायर जला कर सड़क जाम किया गया. बाइक चालकों को भी जाम स्थल से पार करने नहीं दिया गया है. आदिवासी समाज के लोगों ने बंद के दौरान अपने तेवर दिखाये. बंद से करोड़ों रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. शहर के टावर चौक, पटेल चौक, दुंदुरिया चौक, टोटो, केओ कॉलेज गुमला व करमडीपा के समीप लोगों ने बीच सड़क पर टायर जला कर आवागमन बाधित किया. साथ ही सैकड़ों की संख्या में हर जगह आदिवासी समाज के लोग बीच सड़क पर बैठ गये. बंद के कारण गुमला शहर का आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा. हालांकि बंद के समर्थन में सभी लोगों ने दुकानें बंद रखीं और बसों का परिचालन नहीं किया. गुमला में बंद का ऐसा असर था कि चाय व पान तक की दुकान नहीं खुली. लोगों को ठंडा पानी की बोतल खरीदने के लिए भी भटकना पड़ा. सुबह में कुछ दुकानें खुली थी. परंतु बंद समर्थकों ने घूम-घूम कर उन दुकानों को बंद करा दिया. बता दें कि गुमला शहर में सुबह सात बजे ही बंद समर्थक सड़क पर उतर आये थे और शहर के प्रमुख मार्गों को जाम कर दिया. बीच सड़क पर पुलिस की बैरिकेडिंग भी लगा दी गयी. उस पर बांस भी बांध दिया गया, जिससे गाड़ी पार न हो. हालांकि इस दौरान कई लोग जाम स्थल से पार करने के लिए गिड़गिड़ाते रहे. परंतु बंद समर्थक उन्हें जाम स्थल से पार होने नहीं दिये. सिर्फ प्रेस, पुलिस, एंबुलेंस व इमरजेंसी मामले में ही वाहन चालकों को जाम स्थल से पार होने की अनुमति दी गयी.

कुछ इलाकों में चले छिटपुट टेंपो, अधिक किराया ले रहे थे चालक

बंद के दौरान कुछ इलाकों में टेंपो चले. परंतु टेंपो चालकों ने भाड़ा चार गुना बढ़ा दिया था. मजबूरी में लोग कुछ दूरी तक टेंपो से सफर किये. बाकी जहां जाम था. वहीं तीन से पांच किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ी. बसों का परिचालन नहीं होने से दूर-दराज से आये लोगों को आवागमन करने में परेशानी हुई. हालांकि सड़क जाम सुबह सात से शाम साढ़े पांच बजे तक रहा. साढ़े पांच बजे के बाद आदिवासी समाज के लोग स्वत: सड़क से हट गये. इसके बाद वाहनों का आवागमन है. ऐसे सड़क से आदिवासी समाज के लोगों के हटने के बाद भी शहर की दुकानें नहीं खुली. छह बजे के बाद कुछ जगह पर चाउमिन, चिल्ली, बादाम, लस्सी व फुचका की दुकानें खुलीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version