साहब, सड़क नहीं बनी तो करेंगे आंदोलन

साहब, सड़क नहीं बनी, तो आंदोलन करेंगे. सड़क जाम करेंगे.

By VIKASH NATH | July 20, 2025 5:18 PM
an image

: नाथपुर गांव जाने की सड़क बनी तालाब, लोगों ने कहा नाथपुर गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कटा. 20 गुम 6 में समस्या बताते ग्रामीण 20 गुम 7 में सड़क का हाल प्रतिनिधि, घाघरा साहब, सड़क नहीं बनी, तो आंदोलन करेंगे. सड़क जाम करेंगे. ब्लॉक का घेराव भी करेंगे. यह कहना, नाथपुर गांव के ग्रामीणों की है. क्योंकि, नाथपुर गांव जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. पूरे सड़क पर कीचड़ व जलजमाव हो गया है. जिस कारण नाथपुर गांव के लोगों का संपर्क घाघरा प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. ग्रामीण 15 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचने को मजबूर हैं. घाघरा प्रखंड से लगभग आठ किलोमीटर दूर स्थित नाथपुर गांव के लोगों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चुंदरी से नाथपुर जाने की सड़क लगभग तीन किलोमीटर में बरसात के दिनों में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं. जिससे लोगों को वाहन से आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीज को खटिया में लादकर अस्पताल ले जाना पड़ता है ग्रामीणों ने उपायुक्त, विधायक व सांसद से उक्त सड़क को बनवाने की मांग की है. ग्रामीण रामचंद्र गोप ने बताया कि हमारे गांव में लोगों के पास चार चक्का वाहन की सुविधा है. परंतु अपने वाहन से गांव आना-जाना नहीं कर सकते है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है. ज्यादा परेशानी तब होती है. जब गांव के लोग बीमार होते हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाना होता है. तब गांव तक एंबुलेंस नहीं आती, रोगी को चुंदरी गांव तक खटिया में लादकर लाना पड़ता है. जिसके बाद यहां से एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया जाता है. उन्होंने कहा कि कई बार उपायुक्त व प्रखंड प्रशासन से सड़क बनाने का आग्रह किया गया. परंतु अब तक किसी भी तरह की पहल नहीं हुई. गम्हरिया के समीप सड़क जाम करने की चेतावनी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा है कि यदि जल्द सड़क बनने पर प्रशासन द्वारा पहल नहीं किया गया, तो गुमला लोहरदगा मुख्य पथ को गम्हरिया के समीप जाम कर दिया जायेगा. उसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. क्योंकि प्रशासन पूरी तरह से हमें अनदेखी कर रहा है. ज्ञात हो कि चुंदरी तक पहुंचने के लिए कालीकरण रोड है. जिसके बाद नाथपुर जाने की सड़क पूरी तरह से जर्जर है. बरसात के दिनों में लोगों का आवागमन बंद रहता है. मौके पर रामचंद्र गोप, कामेश प्रजापति, सुनील जायसवाल, अजय लोहरा, विनोद उरांव, जलेश्वर उरांव, सुखनाथ उरांव, कलवारी उरांव, सुशील उरांव, लालदेव यादव, अशोक प्रजापति, दुर्गा उरांव, मगन लोहरा, जोगी उरांव, बुद्धेश्वर जायसवाल, बिंदेश्वर उरांव, सुबोध जायसवाल, विजय यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version