भरनो. एनएच-23 मिशन चौक भरनो के पास दो बाइक पर सवार छह लोग आपस में टकरा कर घायल हो गये. घायलों में डुंबो भगत टोली निवासी गणेश उरांव (25), रोशन बाड़ा (18), राहुल उरांव (8), जूरा गांव निवासी मनीष उरांव (17), अमृत बाड़ा (18) व अनमोल बाड़ा (18) शामिल हैं. घायलों को पुलिस ने सीएचसी भरनो में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार डुंबो भगतटोली निवासी गणेश उरांव, रोशन बाड़ा व राहुल उरांव अपनी बाइक पर भरनो की ओर आने के क्रम में पीछे से तेज गति से आ रही दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इसमें सभी लोग गिर कर घायल हो गये. दुर्घटना में गणेश उरांव व मनीष उरांव को अधिक चोट लगी, जबकि अन्य युवकों को हल्की चोट लगी, जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें