जनता की समस्याएं दूर करना मेरी प्राथमिकता : उपायुक्त

गुरदरी पंचायत में विशेष शिविर का निरीक्षण, ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं को जाना

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2025 10:48 PM
feature

बिशुनपुर. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को बिशुनपुर प्रखंड के पाट क्षेत्र अंतर्गत गुरदरी पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया. शिविर में स्वास्थ्य, आधार पंजीकरण, राशन, पेंशन, पोषण अभियान, केसीसी, मनरेगा समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. उपायुक्त ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं. उन्होंने ग्रामीणों को अपने आवेदन में नाम व पता स्पष्ट रूप से लिखने की सलाह दी, ताकि समस्या समाधान की प्रक्रिया में अधिकारी आसानी से संपर्क कर सकें. शिविर में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा, माइनिंग क्षेत्र में स्थानीय रोजगार, आधार पंजीकरण में आ रही कठिनाइयां और जन्म प्रमाण पत्र निर्माण की मांग उठायी. इस पर उपायुक्त ने आश्वस्त करते हुए बताया कि 22 से 25 जुलाई तक गुरदरी पंचायत भवन में विशेष आधार पंजीकरण शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की सेवा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि यदि शिविर के बाद भी किसी का आधार नहीं बनता है, तो वे सीधे उपायुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की और उन्हें संतुलित व पोषणयुक्त आहार लेने की सलाह दी. साथ ही पेंशन योजना के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किये. इसके पूर्व उपायुक्त ने बिशुनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र, वन धन विकास केंद्र, सीएचसी केंद्र, राजकीयकृत मवि, आंगनबाड़ी केंद्र व निर्माणाधीन एमपीसी सेंटर अमतीपानी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमपीसी सेंटर के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने और सीएचसी केंद्र के एमटीसी सेंटर में सभी बेड्स के उपयोग और सैम-मैम श्रेणी के बच्चों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण और शिविर कार्यक्रम के दौरान बीडीओ सुलेमान मुंडारी, अंचलाधिकारी शेखर वर्मा, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेंद्र कुमार समेतत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version