प्लास्टिक की छत के नीचे जीवन गुजार रही है सोमारी देवी

कई बार पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन दिया, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2025 11:03 PM
feature

कामडारा. सरकार भले आवास योजनाओं के जरिये गरीबों को पक्का मकान देने का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है. कामडारा गांव की सोमारी देवी आज भी प्लास्टिक की छत के नीचे रहने को मजबूर हैं. सोमारी देवी ने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन दिया, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी. बारिश में प्लास्टिक की छत उनकी मुफलिसी की कहानी खुद कहती है. सोमारी देवी के पति एतवा राम का निधन वर्ष 2005 में हो गया था, तब से ही घर की आर्थिक स्थिति चरमरायी है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और घर के खर्चों के बीच घर बनवाना संभव नहीं हो सका. उन्हें विधवा पेंशन योजना के तहत सहायता तो मिलती थी, लेकिन वह भी पिछले कई महीनों से बंद है. सरकार की ओर से जरूरतमंदों को चिह्नित कर आवास देने की बात कही जाती है, लेकिन हकीकत यह है कि सोमारी जैसी महिलाएं आज भी दफ्तरों का चक्कर काट रही हैं. यह स्थिति या तो सरकारी व्यवस्था की विडंबना है या फिर संबंधित कर्मियों की लापरवाही.

हनुमान शौर्य साधना शिविर 20 सितंबर से

गुमला. गुमला में आगामी 20 व 21 सितंबर को परम पूज्य सदगुरुदेव नंदकिशोर श्री माली के सानिध्य में हनुमान शौर्य साधना शिविर होने जा रहा है. साधना शिविर के आयोजन के लिए बुधवार को आवश्यक विचार-विमर्श किया गया. इसमें गुमला से विनोद साहू, राहुल कुमार, रूपलाल साहू, विजय पाठक, सुशीला देवी व टाटानगर से अभय कुमार वर्मा, डॉ रवि सिंह, नरेश वर्मा, विजय कुमार साह, कैलाश सिंह, मनोज कुमार, अरुण यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version