गुमला. घाघरा प्रखंड में एक गरीब महिला से नि:शक्त बेटे के इलाज के नाम पर 20 हजार रुपये ठगी करने के मामले में गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने एक्स पर ट्विट कर कहा है कि इस मामले में घाघरा थानेदार को जांच करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि महिला से ठगी के बाद प्रभात खबर ने समाचार प्रकाशित की थी. इसके बाद समाजसेवी अफजल खान ने प्रभात खबर में छपी खबर को एक्स में ट्विट किया, जिसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लिया.
संबंधित खबर
और खबरें