शहरी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू

शहरी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2025 11:14 PM
an image

गुमला. उपायुक्त के निर्देशानुसार बरसात में बीमारी डेंगू, मलेरिया समेत अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से नगर परिषद गुमला द्वारा नप अंतर्गत वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. बतातें चले कि नप द्वारा पूर्व से वार्डों की साफ-सफाई करायी जा रही है. साथ ही नप द्वारा नालियों, जल जमाव वाले स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि लोग संक्रमण बीमारियों से बच सके. साथ ही नप की टीम घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता बनाये, जल जमाव न होने देने व मच्छरों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनायें, पानी की टंकियों व बर्तनों को ढक कर रखें और अनावश्यक पानी इकट्ठा नहीं होने दें. इससे मच्छरों के पनपने की संभावना को रोका जा सके.

मेकअप मास्टर क्लास व ब्यूटी केयर असिस्टेंट पर कार्यशाला

गुमला. जन शिक्षण संस्थान विकास भारती गुमला में गुरुवार एक दिवसीय मेकअप मास्टर क्लास एवं ब्यूटी केयर असिस्टेंट कार्यशाला हुई. कार्यशाला में प्रतिभागियों को ब्यूटी और मेकअप इंडस्ट्री में नये ट्रेंड्स, तकनीक व व्यवसायिक अवसरों से अवगत कराया गया. मेकअप आर्टिस्ट निकिता कुमारी ने बतौर प्रशिक्षक भाग लिया. उन्होंने प्रतिभागियों को मेकअप के बुनियादी से लेकर एडवांस्ड लेवल तक की जानकारी दी. साथ ही स्किन केयर, हेयर स्टाइलिंग, प्रोडक्ट सेलेक्शन और ग्राहक सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में 50 से अधिक युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें से अधिकतर ब्यूटी और वेलनेस क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छुक थीं. कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. निदेशक अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं और उन्हें स्वरोजगार की ओर बढ़ने का सशक्त माध्यम प्रदान करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version