गुमला. एआइपीएफ नेता एवं झारखंड नवनिर्माण दल (जेएनडी) के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने बिशुनपुर प्रखंड का दौरा कर बॉक्साइट माइंस से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि हिंडाल्को समेत अन्य बॉक्साइट कंपनियों द्वारा की जा रही लूट और अवैध उत्खनन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया जा रहा है. विजय सिंह ने कहा कि जंगल व पहाड़ में बसे आदिवासी व आदिम जनजातीय समुदायों की मूलभूत समस्याएं अब भी जस की तस हैं. इन इलाकों में लोग शुद्ध पानी व पौष्टिक आहार के लिए तरस रहे हैं, जबकि इलाके से निकलने वाला बहुमूल्य बॉक्साइट राज्य की संपदा है. रोजगार की भारी कमी से स्थानीय लोगों को पलायन और मानव तस्करी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध उत्खनन जोरों पर है और खनन टास्क फोर्स मूकदर्शक बनी हुई है. सरकार और प्रशासन को लगातार पत्राचार के बावजूद स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि बॉक्साइट कंपनियों की लूट के खिलाफ मुहिम की शुरुआत पांच अगस्त से बिशुनपुर में नुक्कड़ सभा के जरिये की जायेगी. गांव-गांव जाकर एकता बनाने की अपील की गयी है, ताकि प्रभावित लोगों की बदहाली को दूर किया जा सके. मौके पर बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति के सचिव आदित्य सिंह, राम प्यार तुरी, शिवप्रसाद नायक, शिवप्रसाद साहू, पंचराम भगत, भूटान मुंडा, सुखन असुर, पूरण भगत, रीमिस कुजूर, रामलाल असुर, एतवा भगत, रामचंद्र भगत, मंगरा उरांव, चंदन भगत, मुनेश्वर भगत आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें