
गुमला. केंद्रीय काथलिक सभा के सभापति सेत कुमार एक्का ने कहा है कि कुछ दिनों पूर्व सदर अस्पताल गुमला से चान्हो निवासी बबीता कुजूर व उनके पति सूरज लोहरा ने एक नवजात शिशु को चोरी करने का दुस्साहस किया गया था. लेकिन गुमला पुलिस की तत्परता से वे पकड़े गये. इस घटना की मानवीय तौर पर या सामाजिक तौर जितनी निंदा की जाये, कम है. उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की घटना में कुछ लोगों ने इस निःसंतान दंपति पर मानवता दिखाने या रहम दिखाने जैसा वक्तव्य पेश किया, जो समाज को स्वीकार्य नहीं है और ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा. विभिन्न कारणों से बच्चा चोरी की छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन यह घोर कुकृत्य है और क्षमा योग्य नहीं है. क्योंकि किसी की गोद से बच्चा चुरा कर उनकी गोद सूना करना जघन्य पाप है. ऐसे मामले में कोई हमदर्दी नहीं रखनी चाहिए, बल्कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
सिसई. रांची-गुमला एनएच पर मंगलवार को बाइक व बस की भिड़ंत में बाइक सवार भरनो थाना के जुरा नगड़ी गांव निवासी मंगरू उरांव की घटनास्थल पर मौत हो गयी. बताया जाता है कि मंगरू (जेएच-07जे- 1853) अपाची बाइक से अपनी पत्नी को महुआडीपा मंगलवार बाजार छोड़ कर गलत साइड से वापस घर लौट रहा था. इस क्रम में राइस एंड साइन इंग्लिश मीडियम स्कूल महुआडीपा के समीप रांची से आ रहे फरहान नामक यात्री बस से सीधी टकरा गयी. दोनों वाहन काफी तेज रफ्तार में था. टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गये. मृतक का सिर व पैर बस से बुरी तरह कुचल गया था. टक्कर की जोरदार आवाज से स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बाइक सवार की मौत हो चुकी थी. लोगों को एकत्रित होते देख चालक बस को लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर सिसई पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को थाना ले गयी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस गुमला भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है