बक्सर. जिले में मॉनसून 17 जून से मौसम विभाग के माने तो आ गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 18 जून से लेकर 22 जून तक जिले में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान आकाश में घने बादल छाये रहेंगे और दिन के समय हल्की से मध्यम बारिश के साथ कभी-कभार तेज बारिश भी हो सकती है. गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जतायी गयी है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है. खासकर खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचने की सलाह दी गयी है. कृषि विभाग ने भी किसानों से आग्रह किया है कि वे मौसमी परिस्थिति को देखते हुए बिचड़ा डालने की प्रक्रिया को सावधानी से करें. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज द्वारा मौसम पूर्वानुमान को गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. जिले में यह मॉनसून की पहली सक्रियता है, जो जिले के लिए राहत की खबर भी है, क्योंकि इससे गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिलेगी. साथ ही कृषि कार्यों को भी गति मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें