buxar news : आज से 22 जून तक तेज गरज के साथ बारिश की उम्मीद

buxar news : जिले में मॉनसून 17 जून से मौसम विभाग के माने तो आ गया है

By SHAILESH KUMAR | June 17, 2025 10:28 PM
an image

बक्सर. जिले में मॉनसून 17 जून से मौसम विभाग के माने तो आ गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 18 जून से लेकर 22 जून तक जिले में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान आकाश में घने बादल छाये रहेंगे और दिन के समय हल्की से मध्यम बारिश के साथ कभी-कभार तेज बारिश भी हो सकती है. गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जतायी गयी है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है. खासकर खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचने की सलाह दी गयी है. कृषि विभाग ने भी किसानों से आग्रह किया है कि वे मौसमी परिस्थिति को देखते हुए बिचड़ा डालने की प्रक्रिया को सावधानी से करें. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज द्वारा मौसम पूर्वानुमान को गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. जिले में यह मॉनसून की पहली सक्रियता है, जो जिले के लिए राहत की खबर भी है, क्योंकि इससे गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिलेगी. साथ ही कृषि कार्यों को भी गति मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version