पर्यावरण के प्रति छात्रों को किया जायेगा जागरूक : अध्यक्ष
पर्यावरण के प्रति छात्रों को किया जायेगा जागरूक : अध्यक्ष
By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2025 9:58 PM
गुमला. होटल बिंदेश गुमला के सभागार में भारत विकास परिषद दक्षिणी प्रांत के गुमला शाखा की बैठक हुई. अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बैठक में 12 मई को पर्यावरण दिवस पर छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के विकास व संवर्धन के प्रति जागरूकता लाने व उनके साथ स्वास्थ्य तालमेल बढ़ाने से संबंधित विषयों पर विशिष्ट चर्चा की गयी. इसके तहत शहर के सम्मानित स्कूलों में पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण से संबंधित लेख, चित्रांकन व वाद प्रतियोगिता का आयोजन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिला पर्यावरण संयोजक मनमोहन सिंह, संस्कार संयोजक संदीप कुमार प्रसाद व शाखा कंप्यूटर ऑपरेटर संयोजक अमित कुमार को नियुक्त किया गया. बैठक में संरक्षक विनय कुमार लाल, प्रोफेसर हरि किशोर शाही, अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, सचिव राकेश वर्मा, बालकेश्वर सिंह, शशि रंजन अखौरी मौजूद थे.
जिला स्वास्थ्य समिति ने गुलाम सरवर को किया सम्मानित
गुमला. सदर अस्पताल गुमला में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सुझाव देने पर टोटो निवासी सह प्रखंड कांग्रेस कमेटी गुमला के अध्यक्ष गुलाम सरवर को जिला स्वास्थ्य समिति गुमला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने श्री सरवर को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. श्री सरवर ने बताया कि उनके द्वारा सदर अस्पताल में एंबुलेंस में पहुंचते के साथ मरीज को मदद करने, खून की कमी की समस्या को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर लगाने व अस्पताल में साफ-सफाई और डीडीटी का छिड़काव कराये जाने संबंधित सुझाव दिये गये थे. उन्होंने बताया कि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशन पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है. सुझाव पर उपायुक्त के निर्देशन पर कार्य भी किया गया है, जिससे मरीजों को सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है