गुमला. भारत विकास परिषद के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई. गुरुवार को वंदना सभा में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, सचिव राकेश कुमार वर्मा व संरक्षक निर्मल गोयल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत विकास परिषद द्वारा संस्कृति व पर्यावरण के संरक्षण तथा विकास के लिए कई सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं. महेश प्रसाद गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करें. मौके पर रितु प्रिया तिर्की, अद्वैता आहना मैती व दर्शना सृष्टि को पुरस्कृत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें