चैनपुर. संत पीटर उवि टोंगो में बाल परिषद के लिए बच्चों द्वारा चुनाव किया गया. इसमें सुमित मिंज ने 111 वोट लाकर प्रधानमंत्री बने. वहीं सचिन सिंह ने 99 वोट लाकर लाकर उप प्रधानमंत्री बने. विजेता की घोषणा के बाद 15 सदस्यों का मंत्रिमंडल के कार्यों का विभाजन किया गया. तत्पश्चात प्रधानाध्यापक तेज कुमार बाखला व शिक्षण मंडली के प्रतिनिधि थदेयुस तिर्की ने मंत्रिमंडल को शपथ दिलायी. मौके पर रेमिनियुस कुजूर, रोशन लकड़ा, अतुल मिंज, अनंत एक्का, अरविंद बेक, शशि शारदा टोप्पो, अंकित मिंज समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें