गुमला. सुरसांग पुलिस ने बुधवार अहले सुबह कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. कोंडरा पिकेट के पास से एक ट्रक में ठूंस कर ले जाये जा रहे 45 गोवंशीय पशुओं को जब्त किया गया. साथ ही स्काउट कर रही मारुति सुजुकी कार को भी पकड़ा गया. इस दौरान ग्राम मटासी, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) निवासी तस्कर बीरेंद्र सुमन (50) को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. पुलिस के अनुसार बीरेंद्र मोटा होने के कारण भाग नहीं पाया और मौके पर ही दबोच लिया गया. ट्रक में मवेशियों को बेहद क्रूरता से ठूंस कर रखा गया था, जिससे पांच पशुओं की मौत ट्रक के भीतर ही हो गयी. इस मामले में थानेदार मुकेश प्रसाद टुडू ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर ट्रक (सीजी 14 एमडी 8432) में मवेशियों को भर कर लोहरदगा की ओर ले जा रहे हैं. इसके बाद रात को कोंडरा रोड पर चेकनाका लगाया गया. सुबह करीब चार बजे ट्रक और स्काउटिंग कार आते दिखे, जिन्हें रोकने की कोशिश की गयी. पुलिस की तत्परता से ट्रक व कार को रोक मवेशियों को जब्त किया गया. जब्त मवेशियों को थाना परिसर में रखा गया है. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार अन्य तस्करों की तलाश जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें