सुरसुरिया ने चरकाटांगर को हराया

सुरसुरिया ने चरकाटांगर को हराया

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 9:42 PM
feature

गुमला. विश्व फुटबॉल दिवस पर सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज ने फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. चरकाटांगर व सुरसुरिया गांव के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सुरसुरिया की टीम विजयी रही. मुख्य अतिथि वार्ड सदस्य ने टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए कहा कि खेल सामाजिक रुढ़ियों को तोड़ने व समतामूलक समाज बनाने का माध्यम बन सकते हैं. कहा कि लड़कियों व महिलाओं के अधिकारों को आगे बढ़ाने में लड़कों की भूमिका महत्वपूर्ण है. फुटबॉल केवल एक खेल नहीं है. यह एक मंच है, जो हमें सिखाता है कि जब हम साथ खेलते हैं, तो हम साथ मिल कर कोई भी हालात बदल सकते हैं.

बसिया में दो दुकानों में हुई चोरी

बसिया. थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव के तालाब चौक के समीप चोरों ने लगातार दो दिनों से रात के अंधेरे में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरों ने शुक्रवार की रात हीरालाल साहू की दुकान से 10 हजार रुपये नगद व 25 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. शनिवार की रात उसी के बगल में स्थित निर्मल खड़िया की ऑनलाइन सेवा दुकान से 60 से 70 हजार रुपये कीमत के सामान व एक लैपटॉप की चोरी कर ली. लगातार हो रही इस तरह की चोरी की घटना के बाद कुम्हारी व आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version