भरनो. भरनो प्रखंड के गाढ़ाटोली निवासी गंदूर उरांव (55) का शव शुक्रवार को पुलिस ने मिशन चौक स्थित उसके दामाद के घर से बरामद किया. शव पूरी तरह सड़ चुका था. गंदूर यहां अकेले रह कर छोटा सा होटल चलाता था. बीते एक सप्ताह से बाहर से दरवाजा बंद था. गंदूर पीछे के दरवाजा से घुसा था और अंदर से बंद कर लिया था. वह काफी शराब पीता था. बेटी दामाद बगल के घर में रहते हैं. उन्होंने काफी खोजबीन की, परंतु उसका कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह घर के पास से काफी दुर्गंध आ रही थी, तब दामाद ने दरवाजा तोड़ कर देखा, तो गंदूर बेड के नीचे मरा पड़ा है. शव बुरी तरह सड़ गया है. फिर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों से प्लास्टिक में लपेट कर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें