गुमला. दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र रांची के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) अखिलेश कुमार झा शुक्रवार को गुमला पहुंचे. गुमला पहुंचने पर एसपी शंभु कुमार सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक श्री झा ने एसपी कार्यालय चंडाली गुमला के कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले के लंबित नक्सल कांड व बीते पांच वर्ष से अधिक लंबित सभी कांडों की समीक्षा कर अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने, नशीली मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा. श्री झा ने कहा है कि जहां भी नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना मिलती है, उस पर त्वरित कार्रवाई करें. इसके अलावा जो तस्कर हैं, उनका पता लगा कर हर हाल में कार्रवाई करें. श्री झा ने डायन प्रथा, महिला उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. हत्या व बलात्कार के मामलों में अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित गति से अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिये. न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट, कुर्की, इश्तेहार का निष्पादन की समीक्षा की गयी. साथ ही अविलंब निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर एसपी शंभु कुमार सिंह, डीएसपी वीरेंद्र टोप्पो, गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा, बसिया एसडीपीओ नाजिर अख्तर, गुमला अंचल निरीक्षक, गुमला, सिसई, बसिया, चैनपुर, पुनि सह प्रभारी सीसीआर गुमला व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गुमला मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें