सिसई. 17 वर्षों से महाविद्यालय शिक्षकों की प्रोन्नति नहीं होने पर शुक्रवार को बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई के शिक्षकों ने आक्रोश सभा की. शिक्षकों को संबोधित करते हुए जुटान के संयोजक डॉक्टर लोचन ने कहा कि यह क्षोभ व आश्चर्य का विषय है कि शिक्षकों की प्रोन्नति नहीं हो रही है और न ही विश्वविद्यालय इस पर कोई पहल कर रहा है. जेपीएससी भी मौन धारण किया हुआ है. प्रोन्नति नहीं होने से शिक्षकों का मनोबल गिरता जा रहा है. अब हम मिल कर संघर्ष करेंगे. महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार दास ने कहा विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले शिक्षक बिना प्रोन्नति के हतोत्साहित हो रहे हैं. सचिव विनिता गुड़िया ने कहा अब रांची जाकर आंदोलन किया जायेगा. आज के समय में महाविद्यालय में शिक्षक की कमी है. मौके पर डॉक्टर रंजीत कुल्लू, प्रोफेसर जेन सिसिलिया बारला, डॉ पारंगत खलखो, प्रोफेसर सुदीप्ति खुशबू लकड़ा, डॉक्टर निसार अहमद, प्रोफेसर करम सिंह ओडेया, डॉक्टर कीर्ति मिंज मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें