कार्यशैली में सुधार लायें शिक्षक : बीडीओ

कार्यशैली में सुधार लायें शिक्षक : बीडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2025 10:20 PM
an image

भरनो. बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को दुड़िया के उत्क्रमित उवि एवं बांस शिल्प कला केंद्र का निरीक्षण किया. इस निमित्त कक्षा एक व दो के बच्चों को टूटी फर्श पर बैठे देख प्रधानाध्यापक सुधेश्वर उरांव को फटकार लगायी. साथ ही सभी शिक्षकों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. कक्षा नौ व 10 के बच्चों के साथ बातचीत कर कुछ प्रश्न पूछे गये व कैरियर संबंधी मार्गदर्शन किया गया. शौचालय, किचन, वर्ग कक्ष का निरीक्षण किया. प्रधानाध्यापक को विद्यालय में समय सारणी से पठन पाठन कराने, प्रबंधकीय कौशल विकसित करने की सलाह दी गयी. उन्होंने विद्यालय परिसर स्थित आयुष्मान केंद्र का भी निरीक्षण किया. इधर, बीडीओ ने बांस शिल्प कला केंद्र में कार्य कर रहे कारीगरों से बातचीत की. कार्य में आनेवाली समस्याओं के बारे में जाना. साथ ही उनके निदान के उपाय पर चर्चा की. कारीगरों को कॉपरेटिव समिति का शीघ्र पुनर्गठन करने की सलाह दी गयी, ताकि उन्हें वित्तीय सहयोग प्राप्त हो सके. बांस की कटाई के लिए उपलब्ध करायी गयी मैनुअल मशीन भी बीडीओ ने चला कर देखा. उन्होंने कारीगरों को सरकार की योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित करने का आश्वासन दिया.

अजगर ने तीन मुर्गियों को निगला

भरनो. प्रखंड के सतीटोली गांव में मंगलवार की सुबह राजा उरांव के घर में एक अजगर घुस गया. अजगर ने उसकी तीन मुर्गियों को निगल गया. घर वालों को जब मुर्गियों की शोर सुनी, तब उक्त अजगर पर नजर पड़ी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ कर एक ड्राम में रखा गया है और वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पाकर वन विभाग बसिया बीट की टीम गांव पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. अजगर लगभग 10 किलो का था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version