भरनो. बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को दुड़िया के उत्क्रमित उवि एवं बांस शिल्प कला केंद्र का निरीक्षण किया. इस निमित्त कक्षा एक व दो के बच्चों को टूटी फर्श पर बैठे देख प्रधानाध्यापक सुधेश्वर उरांव को फटकार लगायी. साथ ही सभी शिक्षकों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. कक्षा नौ व 10 के बच्चों के साथ बातचीत कर कुछ प्रश्न पूछे गये व कैरियर संबंधी मार्गदर्शन किया गया. शौचालय, किचन, वर्ग कक्ष का निरीक्षण किया. प्रधानाध्यापक को विद्यालय में समय सारणी से पठन पाठन कराने, प्रबंधकीय कौशल विकसित करने की सलाह दी गयी. उन्होंने विद्यालय परिसर स्थित आयुष्मान केंद्र का भी निरीक्षण किया. इधर, बीडीओ ने बांस शिल्प कला केंद्र में कार्य कर रहे कारीगरों से बातचीत की. कार्य में आनेवाली समस्याओं के बारे में जाना. साथ ही उनके निदान के उपाय पर चर्चा की. कारीगरों को कॉपरेटिव समिति का शीघ्र पुनर्गठन करने की सलाह दी गयी, ताकि उन्हें वित्तीय सहयोग प्राप्त हो सके. बांस की कटाई के लिए उपलब्ध करायी गयी मैनुअल मशीन भी बीडीओ ने चला कर देखा. उन्होंने कारीगरों को सरकार की योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित करने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें