बसिया. थाना क्षेत्र के कलिगा गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में कामडारा बानपुर डेंबू टोली निवासी कृष्णा मुंडा (16) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि दो बाइक पर सवार पारही चंगा बारी निवासी कर्मा भेंगरा (18), समीर मुंडा (18), सिमडेगा निवासी श्याम तिर्की (23) व अरविंद किंडो (20) घायल हो गये. घायलों को बसिया पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद समीर मुंडा, श्याम तिर्की व अरविंद किंडो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार कामडारा के बानपुर डेंबू टोली निवासी कृष्णा मुंडा (16), पारही चंगाबारी निवासी कर्मा भेंगरा (18) व समीर मुंडा (18) एक बाइक पर सवार होकर साकिया गांव जाने के क्रम में कलिगा गांव के समीप अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक सवार बड़गी टोली तमड़ा सिमडेगा निवासी श्याम तिर्की (23) व अरविंद किंडो (20) को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें कृष्णा मुंडा की मौत हो गयी, जबकि उपरोक्त सभी घायल हो गये. बसिया पुलिस ने मृतक कृष्णा मुंडा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें