कामडारा. कामडारा थाना के पोकला गेट में बिजली करंट लगने से टेंट का काम करने वाला युवक सुनील केरकेट्टा की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृत युवक सुनील केरकेट्टा कामडारा प्रखंड के गांव गरई गिरजाटोली का निवासी है. वह मंगलवार को पोकला गेट में एक व्यक्ति के घर पर आयोजित कार्यक्रम में टेंट लगाने गया था. रात भर वहीं रुका हुआ था. बुधवार को दिन में लगभग 12 बजे के आसपास कार्यक्रम स्थल से वह हैलोजन लाइट को हटा रहा था. उसी वक्त बिजली करंट की चपेट में आ गया और छटपटाने लगा. इसे देख कर उसके अन्य साथी बिजली तार काट दिया. बिजली का करंट बंद होते युवक जमीन पर गिर गया. उसे उठा कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें