गुमला. अफीम तस्करी के आरोपी बाइपास रोड उर्मी स्थित होटल सेलिब्रेशन के मालिक कमल सिंह को पंजाब पुलिस पंजाब जेल से दो दिनी पे-रोल में लेकर गुमला पहुंची है. वे अपने घर में बहन की विवाह समारोह में शामिल होंगे. उनके साथ पंजाब पुलिस के ऑफिसर समेत 16 पुलिस जवान हैं, जो उनको कड़ी सुरक्षा में लिए हुए हैं. बुधवार को शादी समारोह समाप्त होने के बाद पुन: पंजाब पुलिस उसे अपने साथ पंजाब जेल ले जायेगी. यह जानकारी देते हुए थानेदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कमल सिंह के घर में किसी का विवाह है. उसके निमित्त उन्होंने पंजाब कोर्ट से पे-रोल की मांग की थी. इसके बाद पंजाब पुलिस की टीम कमल सिंह को गुमला लेकर उनके आवास आयी है. कोर्ट से उन्हें दो दिन का पे-रोल मिला है. हालांकि अफीम तस्करी मामले की अभी भी जांच चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें