Home झारखण्ड गुमला क्विज में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी चयनित

क्विज में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी चयनित

0
क्विज में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी चयनित

गुमला. नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जिला अंतर्गत सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. उपायुक्त गुमला के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के तत्वावधान में आयोजित क्विज में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभायी और नशा उन्मूलन संबंधी विषयों पर 25 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों का हल किया. क्विज में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों का चयन किया गया है. चयनित विद्यार्थियों को 26 जून को आयोजित होने वाले विशेष सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने व इसके दुष्परिणामों के प्रति सजग करने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में इस प्रकार की अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से भी जन-जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाया जायेगा.

आइटीआइ में नामांकन जारी

गुमला. डुमरडीह स्थित आइटीआइ संस्थान में नये सत्र हेतु इलेक्ट्रिशियन, फीटर व मैकेनिकल डीजल में नामांकन जारी है. यह जानकारी देते हुए संस्थान के संचालक राहुल प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी नामांकन के लिए कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version