गुमला. गुमला पुलिस ने सोमवार को सदर थाना के कुलाबिरा गांव निवासी खुरटू साहू (72) का शव लौवाबारी धरना टंगरा के कोयल नदी के समीप से बरामद किया है. एसआइ कमलेश कुमार ने शव को बरामद कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. एएसआइ कृष्ण कुमार ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के बेटे पलटू साहू ने बताया कि शुक्रवार को वे अपनी बेटी के घर नागफेनी पोढ़हा गया था, जहां से वह अचानक लापता हो गया था. उसका शव सोमवार को कुलाबिरा से बरामद किया गया है. एसआइ कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला नदी में डूबने का प्रतीत होता है. चूंकि मृतक शराब का सेवन करता था. उन्होंने आशंका जतायी है कि शराब का सेवन कर नदी में नहाने के क्रम में अत्यधिक नशे में होने से डूबने से उसकी मौत हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें