भारत माता की जय से गूंजा शहर

ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में गुमला वासियों ने शहर में शान से निकाली तिरंगा यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2025 9:23 PM
an image

गुमला. ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में गुमला वासियों ने शुक्रवार को गुमला शहर में तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा बाइक से निकाली गयी थी, जिसमें हर व्यक्ति के हाथ में तिरंगा था. इसमें हर उम्र के लोगों के अलावा महिलाएं भी शामिल थीं. तिरंगा यात्रा जशपुर रोड स्थित पर्यटक भवन से शुरू होते हुए जशपुर रोड, पटेल चौक, मेन रोड, पालकोट रोड, घाटो बगीचा, सिसई रोड, टावर चौक, थाना रोड, लोहरदगा रोड होते हुए पुन: पर्यटक भवन पहुंच कर संपन्न हुई. यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, तुर्की चाइना का बहिष्कार करो, देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे, हम करेंगे के नारा लगाते हुए चल रहे थे. वहीं देश भक्ति गीत से गुमला के लोगों में एक अलग उत्साह का संचार हो गया. मौके पर पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय लाल, निर्मल गोयल, यशवंत सिंह, सत्यनारायण पटेल सत्ता, सुरेश मंत्री, अरविंद मिश्रा, विजय मिश्रा, शकुंतला उरांव, गायत्री देवी, सुजीत नंदा, रामेश्वरी उरांव, बबलू वर्मा, हिमांशु केसरी, विकास सिंह, संदीप प्रसाद, अनूप चंद्र अधिकारी, भूपन साहू, गौरी किंडो, गायत्री देवी, सता पटेल, कौशलेंद्र जमुआर, शिव राम, संजय वर्मा, विपिन सिंह, संजय साहू, रवींद्र सिन्हा, संजीव गुप्ता, सागर उरांव, पद्म साबू, राजेश सिंह, भोला चौधरी, भिखेश्वर नागमणि, भिखारी भगत, विजय शंकर दास, संजय साहू, संतोष यादव, मुकेश सिंह, कृष्णा गुप्ता, आशुतोष मिश्रा, बालकेश्वर सिंह, खुशमन नायक, विपिन सिंह, विकास सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

भारत पर बुरी नजर रखने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : सुदर्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version