वृद्ध ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

वृद्ध ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 9:41 PM
feature

गुमला. चैनपुर प्रखंड स्थित कुरुमगढ़ थाना के लुरू गांव निवासी लच्छू उरांव (64) ने अपनी घर में शनिवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कुरूमगढ़ पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार को लुरू गांव से कमलपुर राशन लेने गया था, जहां से वह राशन लेकर व शराब पीकर घर पहुंचा. इसके बाद पति व पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया. विवाद से आक्रोशित होकर लछू उरांव ने अपने घर के धरने से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

कीटनाशक का सेवन करने से हुई मौत

गुमला. पालकोट थाना के काली मंदिर निवासी बिरसा उरांव (40) की मौत कीटनाशक का सेवन करने से सदर अस्पताल गुमला में रविवार की अहले सुबह पांच बजे इलाज के क्रम में हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में पत्नी मरियम उराइन ने बताया कि गुरुवार की शाम चार बजे मृतक अपनी मां व वह अकेला घर पर था. हमलोग गांव में शादी समारोह में गये थे, बाकी लोग सरई फूल चुनने गये थे. इस बीच उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे वह गंभीर हो गया. उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां वह इलाजरत था. शनिवार की रात 10 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. हम सभी उसे सदर अस्पताल रात के 11 बजे भर्ती कराये, जहां उसका इलाज चल रहा था. रविवार की सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version