पार्टी हित में कार्य कर संगठन को आगे बढ़ायें : जिलाध्यक्ष

कांग्रेस की बैठक 12 सदस्यीय कमेटी गठित

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2025 10:20 PM
an image

पालकोट. पालकोट प्रखंड कांग्रेस की बैठक बस पड़ाव स्थित विकास होटल में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें 12 सदस्यीय कमेटी का गठन जिलाध्यक्ष चैतू उरांव व जिला सचिव तरुण गोप की निगरानी में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत वरीय नेताओं के भाषण से शुरू हुआ, जिसमें नेताओं ने कहा कि अपने कार्य जिम्मेदारी व उतरदायित्व को समझते हुए ईमानदारी पूर्वक संगठन के हित में कार्य करें. जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने सभी नवनियुक्त उपाध्यक्ष व महासचिव को कांग्रेस पार्टी के ओर से मिलने वाले पत्र का वितरण किया गया. इसमें उपाध्यक्ष सत्यनारायण केसरी, संजय नगारची व नौ कांग्रेसियों को महासचिव पद का पत्र दिया गया. इसमें विनय लकड़ा, शिव प्रसन्न सिंह, प्रदीप बड़ाइक, सोमरा खड़िया, राजेंद्र साहू, मरियम बिलुंग, पैरू उरांव, योगेंद्र खड़िया, स्वर्णिमा एक्का शामिल हैं. सभी लोगों को जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने पार्टी के हित में काम करते हुए संगठन को आगे ले जाने की अपील की गयी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि बसंत गुप्ता, पूर्व विधायक प्रतिनिधि भूषण सिंह, दिगंबर साहू, उज्जवल प्रसाद, भुनेश्वर राम, पवन केवट, विजय ठाकुर आदि मौजूद थे.

संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज में नामांकन जारी

गुमला. संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला में सत्र 2025-27 के लिए कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय वर्ग 11वीं में नामांकन के लिए नामांकन फार्म का वितरण जारी है. इच्छुक छात्र-छात्राएं कार्यालय अवधि में इंटर कॉलेज कार्यालय से नामांकन फार्म प्राप्त कर सकते हैं. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मई को होगी. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य फादर मनोहर खोया ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version