झारखंड के पारा शिक्षकों ने इस तारीख तक ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड नहीं किया प्रमाण पत्र तो रुक जायेगा मानदेय, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने दिया ये निर्देश

Para teachers of Jharkhand, e-Vidyavahini portal, honorarium, रांची : झारखंड के पारा शिक्षकों (Para teachers of Jharkhand) का स्व-अभिप्रमाणित विवरणी समेत प्रमाण पत्र 30 मार्च तक ई-विद्यावाहिनी पोर्टल (e-Vidyavahini portal) पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर अप्रैल से उनका मानदेय (honorarium) रोक दिया जायेगा. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2021 10:43 AM
an image

Para teachers of Jharkhand, e-Vidyavahini portal, honorarium, रांची : झारखंड के पारा शिक्षकों (Para teachers of Jharkhand) का स्व-अभिप्रमाणित विवरणी समेत प्रमाण पत्र 30 मार्च तक ई-विद्यावाहिनी पोर्टल (e-Vidyavahini portal) पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर अप्रैल से उनका मानदेय (honorarium) रोक दिया जायेगा. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखा है.

Also Read: खरीद-बिक्री में विश्वास के नाम पर ठगे जा रहे झारखंड के उपभोक्ता और किसान, इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन में रिमोट से ऐसे छेड़छाड़ कर रहे मुनाफाखोर

इसमें प्रमाण पत्र की जानकारी नहीं देनेवाले पारा शिक्षकों की सूची राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. 30 मार्च तक अपलोड होनेवाले प्रमाण पत्रों का जिला स्तर पर 15 दिनों के अंदर सत्यापन कराने को कहा गया. तय समय में कार्य नहीं करनेवाले जिला शिक्षा अधीक्षक व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

Also Read: Threatening Letters : झारखंड में थम नहीं रहा धमकी वाले पत्र भेजने का सिलसिला, राज्यपाल को धमकी मामले की जांच में जुटा स्पेशल ब्रांच

झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जुलाई 2019 से ही इस संबंध में जानकारी मांगी जा रही है. इस संबंध में जिलों को पहला पत्र 17 जुलाई 2019 को भेजा गया था. इसके बाद 24 अक्तूबर 2019, पांच नवंबर 2019, पांच नवंबर 2019 को पत्र जारी किया गया. वर्ष 2020 में 27 फरवरी, एक जून, 17 जुलाई को पत्र जारी किया गया था. 24 जुलाई तक कार्य पूरा करने को कहा गया था. इसके बाद भी लगभग आधे पारा शिक्षकों की विवरणी व प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है.

Also Read: डीवीसी बकाया भुगतान को लेकर आज आधी रात से कर सकता है 50% बिजली की कटौती, जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक ने कही ये बात

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version