Home झारखण्ड गुमला नदी से निकाला गया बालू जब्त, मामला दर्ज

नदी से निकाला गया बालू जब्त, मामला दर्ज

0
नदी से निकाला गया बालू जब्त, मामला दर्ज

बसिया. लुंगटू पंचायत के तानालोया गांव में रात के अंधेरे में अवैध रूप से जेसीबी व हाइवा का इस्तेमाल कर बालू का परिवहन किया जा रहा था, जिसकी सूचना खनन पदाधिकारी गुमला ने खान निरीक्षक नीरज कुमार को जांच का निर्देश दिया. शनिवार रात करीब 8:30 बजे खान निरीक्षक की अगुवाई में बसिया थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ उक्त स्थल की जांच की गयी, जहां 800-900 सीएफटी बालू का उठाव किया गया है, जो की पूर्णतः अवैध है. खान निरीक्षक ने बसिया थाना में आवेदन देकर अवैध बालू उत्खनन भंडारण व परिवहन में संलिप्त अज्ञात पर विभिन्न सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की अपील की है.

कांजी हाउस बना सालों भर चरवाही करेंगे पशुपालक

कामडारा. प्रखंड की सरिता पंचायत में पशुपालक सालों भर अपने पशुओं को चराने का काम करेंगे. इसको लेकर शनिवार को हांजड़ा गांव में सुरीन बड़लाल अनिल सुरीन की अध्यक्षता में बैठक कर कई अहम रणनीति तय की गयी. कई गांवों में पशुओं को रखने के लिए कांजी हाउस का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. मुखिया वीरेंद्र सुरीन ने बताया कि जुलाई माह से सरिता पंचायत के सभी गांवों में अभियान शुरू कर दिया जायेगा. गांव-गांव में कमेटी भी बनायी जा रही है. कांजी हाउस में गाय-बैल पर जुर्माना 100, बकरी-खस्सी पर 50 रुपये रखा गया है. बैठक में शिक्षा, नशापान, खेती-बारी, डीप बोरिंग, मधुमक्खी पालन, करंज खेती समेत कई कार्य योजना पर चर्चा की गयी. मौके पर पंचू साहू, विपिन सुरीन, माइकल सुरीन, शंकर, करमचंद सहित पकरा, सिसकारी, हांजड़ा, बम्हनीडीह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version