Home झारखण्ड गुमला अस्पताल की छत से रिस रहा पानी, मरम्मत करने का निर्देश

अस्पताल की छत से रिस रहा पानी, मरम्मत करने का निर्देश

0
अस्पताल की छत से रिस रहा पानी, मरम्मत करने का निर्देश

गुमला. गुमला के अपर समाहर्ता (एसी) शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने सदर अस्पताल गुमला का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एसी ने बेड की उपलब्धता, एलएमओ प्लांट, 108 एंबुलेंस व ममता वाहन की उपलब्धता, पार्किंग व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं व उपलब्धता का जायजा लिया. साथ ही दवाइयों की उपलब्धता, ऑक्सीजन आपूर्ति व एसएनसीयू वार्ड में चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की. अस्पताल में निर्माणाधीन एलएमओ प्लांट के निरीक्षण क्रम में एसी ने पाया कि एलएमओ प्लांट का कार्य ठप है. उन्होंने संबंधित ठेकेदार से संपर्क स्थापित कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसी के निरीक्षण के क्रम में उन्हें जानकारी दी गयी कि लेबर रूम की छत से बरसाती पानी का रिसाव हो रहा है. इस पर एसी ने छत की तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया. एसी ने बेड की उपलब्धता की स्थिति का भी जायजा लिया. अस्पताल में तैनात 10 होमगार्ड की संख्या बढ़ा कर 20 करने व अस्पताल में साइनेज बोर्ड अद्यतन करने की आवश्यकता को देखते हुए पुराने बोर्ड हटा कर नया साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. एसी ने मेडिसिन रजिस्टर, नर्स रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों की भी जांच की. अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए पुराने समाहरणालय भवन से सटी चहारदीवारी को हटा कर नया पार्किंग स्थल विकसित करने का सुझाव दिया. इसके लिए उपायुक्त गुमला से आवश्यक निर्देश प्राप्त कर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही. 108 एंबुलेंस व ममता वाहन सेवा के लिए रूट चार्ट तैयार करने व नागरिकों को उसकी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा एसी ने आउटसोर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी के लिए रोस्टर तैयार करने व नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version