गुमला. घटगांव पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया सूरजमुनी कुमारी के आवास का घेराव किया. चापा उरांव ने कहा कि मुखिया यह जानती हैं कि जनता की भावना भारत माला परियोजना के खिलाफ है और लोग इसके खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन वे निजी स्वार्थ से अभिभूत होकर एनएचएआइ और सड़क निर्माण कंपनी के पक्ष में खड़ी नजर आ रही हैं. मौके पर सुरेश प्रसाद यादव, बहुरन उरांव, कांछा उरांव ,दीपू उरांव, लोथे उरांव, नवल उरांव, बींझू उरांव, गुंजरी लकड़ा, मरियम टोप्पो, संजय उरांव, सुभाष चंद्र उरांव, फुलमनी उरांव, मधु उरांव, प्रियंका उरांव, मंगरी उरांव, यमुना उरांव, बेंदो उरांव, पुटली उरांव, कुवांरी उरांव, जीदिया उरांव, फुलकिरिया टोप्पो, बिरसो देवी, झरियो उरांव, एतवारी उरांव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें