घाघरा. प्रखंड मुख्यालय में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दो तीन दिन में चोरी की घटनाएं प्रखंड मुख्यालय में घट रही है. इधर पुन: बुधवार की रात को चोरी की घटना घटी है. नेतरहाट रोड स्थित एक निजी क्लीनिक का एस्बेस्टस हटा कर चोर अंदर घुसे और काउंटर में रखे लगभग छह सौ रुपये चोरी कर ली. संचालक डॉ गौतम ने बताया कि काउंटर में अधिक पैसा नहीं था, सिर्फ चेंज पैसा छोड़ा हुआ था, जिसे चोरी कर ली गयी है. वहीं बगल के श्रृंगार व किराना दुकान में भी चोरी की घटना घटी है. दुकान संचालक निखिल कुमार जायसवाल ने बताया कि काउंटर में लगभग चार हजार कैश रखा हुआ था, जिसे चोरों ने चोरी कर ली. साथ ही दो परफ्यूम, कोल्ड ड्रिंक व सिगरेट की भी चोरी कर ली है. थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि मामला थाना में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें