घाघरा. घाघरा थाना के गम्हरिया चौक स्थित बीएस मोबाइल दुकान व विमला शू हाउस से अज्ञात चोरों ने कई सामानों की चोरी की है. इस संबंध में बीएस मोबाइल दुकान के संचालक बालेश्वर साहू ने बताया कि दुकान के शटर को तोड़ कर चोर अंदर घुसे. इसके बाद दुकान में रखे करीब 35 नये मोबाइल सेट और पुराने कुछ बनाने के लिए आये मोबाइल की चोरी कर ली है. चोरी की घटना से लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी घटना मोबाइल दुकान से लगभग 20 फीट की दूरी पर एस्बेस्टस तोड़ कर विमला शू हाउस में भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया. दुकान की संचालिका विमला देवी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने लगभग 15 हजार रुपये के जूते-चप्पल की चोरी कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि आवेदन मिला है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें