गुमला. गुमला के सोकराहातु घाटी में लगे लाखों रुपये के लोहे के गार्डवाल की चोरी हो गयी है. यह घाटी करीब साढ़े तीन किमी है. कई जगह घाटी खतरनाक है. कोई वाहन चालक घाटी के नीचे न गिरे. इसके लिए घाटी में जगह-जगह लोहे का गार्डवाल लगाया गया था. परंतु चोरों ने लोहे के गार्डवाल की चोरी की कबाड़ी दुकान में बेच दिया. इस कारण यहां हादसे का डर है. स्थानीय लोगों व राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि लोहे के गार्डवाल की चोरी करने वालों की जांच कर कार्रवाई हो. साथ ही घाटी में जगह-जगह गार्डवाल बनाया जाये. अगर लोहे के गार्डवाल की चोरी हो रही है, तो यहां मजबूत से ईंट व सीमेंट का गार्डवाल बनाया जाये. क्योंकि, जब से सोकराहातु घाटी की सड़क बनी है, तब से चैनपुर व डुमरी आने-जाने के लिए इस मार्ग का अधिक उपयोग हो रहा है. क्योंकि गुमला करमटोली से सारू पहाड़ होते हुए सोकराहातु, बारडीह, लुरू, सिविल, कुरूमगढ़ व चैनपुर तक पक्की सड़क बन गयी है. सड़क बनने से गुमला से चैनपुर की दूरी कम हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें